Wednesday, 21 January 2015

जय जय जय माँ अम्बे भवानी

जय जय जय माँ अम्बे भवानी 
जय जय जय माँ अम्बे भवानी 
नमस्तुते जग की महारानी
जय जय जय माँ अम्बे भवानी 
तेरी कृपा से अंधा देखे, तेरी कृपा से पंगु गिरि लांघे,
तेरी कृपा से पुत्र जाने बाँझिंन तू है इस जग की कल्याणी 
जय जय जय माँ अम्बे भवानी

दुष्टों को पल मे सँहारे, अपने शरणागत को तारे 
तेरी शक्ति है परम आलोकिक ध्याएं तुम को ऋषि मुनि ज्ञानी
जय जय जय माँ अम्बे भवानी

यश सुख धन वैभव की दात्री आज तो है जागरण की रात्रि
हम जागें तू कैसे सोये अम्रत बरसा दो मा रानी
जय जय जय माँ अम्बे भवानी 

चेतावनी: यह ब्लॉग पूर्णतः कॉपीराइट से सुरक्षित है और इसका प्रकाशन का अधिकार केवल शशांक जौहरी को है। लेखक से पूर्वानुमति के बिना यह गीत/ कहानी/ लेख या इसका कोई भी अंश सीधे या तोड़ मरोड़ के किसी भी भाषा मे प्रकाशित करना गैर कानूनी अपराध है जिसके लिये सख्त कार्यवाही होगी अतः यदि कोई सज्जन इसे प्रकाशित करना चाहते हैं तो पहले लेखक से संपर्क कर के अनुमति प्राप्त करने का कष्ट करें।
शशांक जौहरी (लेखक, कवि, फ़िल्मकार)
मेम्बर- फिल्म राइटर्स एसोसियेशन, मुम्बई, इंडिया 
फ़ोन: 91 8285228746

मेल: writer.shashankjohri@gmail.com

No comments:

Post a Comment