Wednesday, 21 January 2015

मातृ वंदन कर रहें हम आपका

मातृ वंदन कर रहें हम आपका- आपका
अभिनंदन कर रहे माँ आपका- आपका
नौ दिनों तक ज्योत यों जलती रहे- जलती रहे,
आपका दर्शन हमे मिलता रहे- मिलता रहे,
जागरण हम कर रहे माँ आपका- आपका
मातृ वंदन कर रहें हम आपका- आपका
अभिनंदन कर रहे माँ आपका- आपका
दो हमे शक्ति की तुमको ध्या सकूं- मैं ध्या सकूं 
चित्‍त तेरे ध्यान मे लगा सकूं- लगा सकूं
पूर्ण हो वृत नौ दिनों तक आपका- आपका
मातृ वंदन कर रहें हम आपका- आपका
अभिनंदन कर रहे माँ आपका- आपका
कामना हर भक्त की पूरी करो- पूरी करो
दीन जो आये तुरत झोली भरो- झोली भरो
फोड़ दो उसका घड़ा हर पाप का- पाप का
मातृ वंदन कर रहें हम आपका- आपका
अभिनंदन कर रहे माँ आपका- आपका
द्वार पर मंगल ध्वनी गाते हैं हम- गाते हैं हम
पुष्‍प हाथों मे लिये आते हैं हम- आते हैं हम
आ पधारो लो सिंहासन आपका- आपका
मातृ वंदन कर रहें हम आपका- आपका

अभिनंदन कर रहे माँ आपका- आपका

चेतावनी: यह ब्लॉग पूर्णतः कॉपीराइट से सुरक्षित है और इसका प्रकाशन का अधिकार केवल शशांक जौहरी को है। लेखक से पूर्वानुमति के बिना यह गीत/ कहानी/ लेख या इसका कोई भी अंश सीधे या तोड़ मरोड़ के किसी भी भाषा मे प्रकाशित करना गैर कानूनी अपराध है जिसके लिये सख्त कार्यवाही होगी अतः यदि कोई सज्जन इसे प्रकाशित करना चाहते हैं तो पहले लेखक से संपर्क कर के अनुमति प्राप्त करने का कष्ट करें।
शशांक जौहरी (लेखक, कवि, फ़िल्मकार)
मेम्बर- फिल्म राइटर्स एसोसियेशन, मुम्बई, इंडिया 
फ़ोन: 91 8285228746

मेल: writer.shashankjohri@gmail.com

No comments:

Post a Comment