Wednesday, 21 January 2015

श्री राम कृपा करते हैं

श्री राम कृपा करते हैं नित्य श्री राम कृपा करते हैं
अपने बनाये जाल मे फंस कर हम उलझा करते हैं,
श्री राम कृपा करते हैं नित्य श्री राम कृपा करते हैं
यह जीवन है स्वर्णिम अवसर भाव से तर जाने का
पाप दोष से मुक्ति पा कर राम मे रम जाने का
विषय वासना के चक्कर मे जन्म नष्ट करते हैं,
श्री राम कृपा करते हैं नित्य श्री राम कृपा करते हैं

ये जीवन है एक परीक्षा पुण्य से जो मिलती है,
कर लो सफल तो पाओ प्रभु को कष्टों से मुक्ति है
सफल ना होने वाले लख चौरासी मे फंसते हैं

श्री राम कृपा करते हैं नित्य श्री राम कृपा करते हैं

चेतावनी: यह ब्लॉग पूर्णतः कॉपीराइट से सुरक्षित है और इसका प्रकाशन का अधिकार केवल शशांक जौहरी को है। लेखक से पूर्वानुमति के बिना यह गीत/ कहानी/ लेख या इसका कोई भी अंश सीधे या तोड़ मरोड़ के किसी भी भाषा मे प्रकाशित करना गैर कानूनी अपराध है जिसके लिये सख्त कार्यवाही होगी अतः यदि कोई सज्जन इसे प्रकाशित करना चाहते हैं तो पहले लेखक से संपर्क कर के अनुमति प्राप्त करने का कष्ट करें।
शशांक जौहरी (लेखक, कवि, फ़िल्मकार)
मेम्बर- फिल्म राइटर्स एसोसियेशन, मुम्बई, इंडिया 
फ़ोन: 91 8285228746

मेल: writer.shashankjohri@gmail.com

No comments:

Post a Comment